राजसमंद.राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष और नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के इन दिनों में जनता से जुड़े रहने के लिए वीडियो कॉलिंग के जरिए जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं. उन्होंने रविवार को नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के कालीवास, शिशवी और लाल मादड़ी के ग्राम पंचायत में लोगों और जनप्रतिनिधियों से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की. वहीं, सोमवार को वो बड़ा भाणुजा, मचीद, गुड़ा गांव, झालो की मदार, कोशीवाडा और भेसाकमेड में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जन संवाद करेंगे.
पढ़ें:EXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला
विश्वास संस्थान के निदेशक शेखर कुमार ने बताया कि डॉ. सीपी जोशी ने ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों से इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार और भामाशाहों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही सहायता जरूरतमंदों तक पहुंचाने का आव्हान किया है. साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गांव में आने वाले प्रवासियों को जागरूक करने और प्रवासियों को सरकार द्वारा निर्धारित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रोके जाने में सरकार का सहयोग करने के लिए कहा है.