राजसमंद.राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष और नाथद्वारा से विधायक डॉक्टर सीपी जोशी मंगलवार को नाथद्वारा से जयपुर जाते समय राजसमंद जिला मुख्यालय पर रुके. यहां उन्होंने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और थानाध्यक्ष की माताजी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया.
पढ़ेंःफर्जी डिग्री प्रकरण में ED की बड़ी कार्रवाई...194.17 करोड़ की संपत्ति अटैच
विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी मंगलवार को नाथद्वारा से जयपुर के लिए प्रस्थान कर गए. नाथद्वारा से स्पीकर सीपी जोशी राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित काकरोली शहर के रेती मोहल्ला पहुंचे, यहां उन्होंने जिला क्रिकेट संघ के सचिव गिरिराज की माताजी शकुन देवी के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान करीब 15 मिनट तक स्पीकर जोशी समाधि के निवास पर रुके और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया.