राजसमंद.विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी ने शनिवार को नाथद्वारा के बाघेरी डैम के केम्पस में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और अर्पण सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से आयोजित जल जागरूकता अभियान के तहत जल जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि जल के प्रति जागरूक रहकर जल के महत्व को पहचाने और इसे सरंक्षित रखने का प्रयास करे, जल की बून्द बून्द महत्वपूर्ण है.
यह सभी रथ नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की 41 पंचायतों में घूम कर लोगों में जल संरक्षण के प्रति जनजागृति पैदा करेंगे. साथ ही इस दौरान ये रथ क्षेत्र की जल से जुड़ी समस्याओं की जानकारी लेंगे और उनके निदान भी खोजे जाएंगे. वहीं इन रथों के माध्यम से लोगों को जल संचय के लिए प्रेरित किया जाएगा. शनिवार को डॉक्टर सीपी जोशी ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी ने पौधरोपण भी किया.