राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः क्वॉरेंटाइन सेंटर में करवा रहे योग, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का रखा जा रहा ध्यान - rajsamand news

राजसमंद में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के लिए प्रशासन ने कई तरह की व्यवस्थाएं करवा रखी है. इल लोगों की दिनचर्या में योग को भी शामिल किया गया है.

राजसमंद न्यूज, rajsamand news
जवाहर नवोदय विद्यालय 61 लोग क्वॉरेंटाइन

By

Published : Apr 18, 2020, 7:33 PM IST

राजसमंद.कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बाहर से आने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मौजूद लोगों को उपखंड अधिकारी सुशील कुमार के निर्देश पर शुभ योग अभ्यास करवाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार राजसमंद जिला मुख्यालय के नवोदय विद्यालय को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां वर्तमान में 61 लोग मौजूद हैं.

जवाहर नवोदय विद्यालय 61 लोग क्वॉरेंटाइन

उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यहां मौजूद लोगों को भोजन चाय नाश्ते की सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई है. इन लोगों को प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 9 बजे तक योगाभ्यास करवाया जाता है. जिससे कि इन लोगों की दिनचर्या स्वस्थ बनी रहे.

पढ़ेंःCOVID-19 विशेषः कोरोना के जद में कैसे फंसता गया राजस्थान...देश में बन गया चौथा संक्रमित राज्य

वहीं उपखंड अधिकारी ने कहा कि आपके आस पड़ोस में जो भी व्यक्ति दूसरे जिले से आता है. उसकी सूचना उपखंड कार्यालय के कंट्रोल रूम में दें, जिससे कि संक्रमण की स्थिति में निपटने में सहयोग की लोगों से अपील की है. ईटीवी भी आपसे अपील करता है कि आपके आसपास भी कोई व्यक्ति बाहर से आया हो उसकी सूचना आप जिला प्रशासन को अवश्य दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details