राजसमंद.वैश्विक महामारी कोरोना का दौर लगातार देश और प्रदेश में जारी है. इस बीच जन जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को कांकरोली बस स्टैंड पर नगर परिषद और जिला प्रशासन की ओर से सब्जी मंडी में मास्क और कैप बांटे गए.
डीएम पोसवाल ने कोरोना से बचने के लिए बाटे मास्क और कैप कार्यक्रम में पहुंचे राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने वहां उपस्थित सभी लोगों को मास्क और कैप देकर कोरोना वायरस से बचने की सलाह दी. इस दौरान राजसमंद नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा सहित नगर परिषद के कार्मिक और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
कलेक्टर पोसवाल ने कहा कि अभियान के तहत अभी तक 65 हजार से अधिक मास्क बांटे गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कोरोना जागरूकता फैलाई जा रही है. वहीं कलेक्टर ने इस महामारी से लड़ने के लिए लोगों को से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने को कहा.
पढ़ें:जयपुर: पीसीसी में सर्वधर्म सभा का आयोजन, इंदिरा गांधी व सरदार पटेल को दी गई श्रद्धांजलि
साथ ही नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने कहा कि कोरोना की अभी तक कोई वैक्सीन अभी तक नहीं आई है. इसलिए मास्क का प्रयोग करें जिससे इस वैश्विक महामारी से एक-दूसरे को संक्रमित होने से बचा जा सके.