राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में जिला कलेक्टर ने कोरोना जागरूकता को बांटे मास्क और कैप - mask, cap distribution rajsamand

राजसमंद में शनिवार को कांकरोली बस स्टैंड पर नगर परिषद और जिला प्रशासन की ओर से सब्जी मंडी में मास्क और कैप बांटे गए. कार्यक्रम में राजसमंद जिला कलेक्टर ने वहां उपस्थित सभी लोगों को मास्क और कैप वितरित कर कोरोना से बचने की हिदायत दी.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasmand news, rajasthan news
डीएम पोसवाल ने कोरोना से बचने के लिए बाटे मास्क और कैप

By

Published : Oct 31, 2020, 5:19 PM IST

राजसमंद.वैश्विक महामारी कोरोना का दौर लगातार देश और प्रदेश में जारी है. इस बीच जन जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को कांकरोली बस स्टैंड पर नगर परिषद और जिला प्रशासन की ओर से सब्जी मंडी में मास्क और कैप बांटे गए.

डीएम पोसवाल ने कोरोना से बचने के लिए बाटे मास्क और कैप

कार्यक्रम में पहुंचे राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने वहां उपस्थित सभी लोगों को मास्क और कैप देकर कोरोना वायरस से बचने की सलाह दी. इस दौरान राजसमंद नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा सहित नगर परिषद के कार्मिक और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

कलेक्टर पोसवाल ने कहा कि अभियान के तहत अभी तक 65 हजार से अधिक मास्क बांटे गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कोरोना जागरूकता फैलाई जा रही है. वहीं कलेक्टर ने इस महामारी से लड़ने के लिए लोगों को से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने को कहा.

पढ़ें:जयपुर: पीसीसी में सर्वधर्म सभा का आयोजन, इंदिरा गांधी व सरदार पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

साथ ही नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने कहा कि कोरोना की अभी तक कोई वैक्सीन अभी तक नहीं आई है. इसलिए मास्क का प्रयोग करें जिससे इस वैश्विक महामारी से एक-दूसरे को संक्रमित होने से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details