राजसमंद. 'खुले आसमान के नीचे बीत रहे रैन.. बसेरे का नहीं है इंतजाम' हेडिंग प्रकाशित ईटीवी भारत की खबर का जिले में असर दिख रहा है. खबर प्रकाशित होने के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेंद्र कुमार ने राजसमंद नगर परिषद को पत्र लिखकर इस से अवगत कराया. इसके बाद रात 8 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में टीम मौके पर पहुंची. जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेंद्र कुमार और नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने श्री द्वारकेश सब्जी मंडी के पार्किंग रह रहे लोगों से हाल चाल जाने.
वहीं लंबे समय से वहां रह रहे लोगों ने रैन बसेरा में जाने से इंकार कर दिया. जबकि कुछ जाने को तैयार हुए. खुले में सोने को मजबूर इन लोगों की मांग है कि उन्हें किसी प्रकार की स्थाई जगह दे दी जाए, जिससे वह अपना जीवन यापन कर सकें. वहां रह रहे लोगों का कहना है कि लंबे समय तक रैन बसेरों में नहीं रह सकते हैं. इसलिए स्थाई जगह दे दी जाए. जिस पर एडीजे नरेंद्र कुमार ने कहा कि इसके लिए उपयुक्त व्यवस्था की जाएगी, लेकिन फिलहाल आप सभी लोगों को रैन बसेरों में कुछ समय व्यतीत करना पड़ेगा.
वहां रह रहे लोगों से जब नरेंद्र कुमार ने पूछा कि आप अपने बच्चों को पढ़ाते हैं या नहीं, तो उनलोगों का जवाब आया नहीं. यह सुनकर नरेंद्र कुमार खासे नाराज हुए और उन्होंने कहा कि आप बड़े लोगों का तो समय बीत रहा है, लेकिन बच्चों का ध्यान रखें. इस प्रकार का काम कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सुप्रीम कोर्ट की खास गाइडलाइन है की सभी बच्चों को शिक्षा दिया जाए.