राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दीया कुमारी ने भगवान चारभुजा नाथ के दर पर माथा टेक कर मांगी जीत की दुआ - rajasthan

लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने रविवार को भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन करने पहुंचे.

दीया कुमारी ने भगवान चारभुजा नाथ के दर पर मांगी जीत की दुआ

By

Published : Apr 7, 2019, 3:22 PM IST

राजसमंद. जहां से उन्होंने भगवान चारभुजा नाथ का आशीर्वाद लेकर चुनावी प्रचार प्रसार शुरू कर दिया. आपको बता दें कि चारभुजा पहुंची दिया कुमारी का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसके बाद दीया ने केलवाड़ा कस्बे में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्प चढ़ाकर प्रताप को नमन किया.इसके बाद दीया कुमारी नाथद्वारा स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथ जी के मंदिर पहुंची और उन्होंने भगवान से जीत की दुआ मांगी.

दीया कुमारी ने भगवान चारभुजा नाथ के दर पर माथा टेका

राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उतारने में काफी मशक्कत करने के बाद तीसरी सूची में भाजपा ने राजसमंद से दिया कुमारी को मैदान में उतारा है. अब देखना होगा की जहां एक तरफ भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर के बीच में रोचक मुकाबला देखा जाएगागौरतलब है कि भगवान चारभुजा नाथ के दर से राजस्थान विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा गौरव यात्रा का आगाज़ भी वहीं से हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details