राजसमंद.मानसून सत्र में राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान रामगढ़ बांध की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए कहा कि जयपुर का रामगढ़ बांध पिछले पंद्रह साल से सूखा पड़ा है. इस बांध ने 73 साल तक जयपुर की प्यास को बुझाया था. रामगढ़ बांध को मृत:प्राय देखकर मेरे मन में बहुत गहरी पीड़ा होती है. पिछले पंद्रह सालों में कई बार अच्छी बरसातें हुई लेकिन रामगढ़ बांध का पेट तो खाली ही रहा.
उन्होंने कहा कि उनके पूर्वज महाराजाओं ने वर्षा जल की एक एक बूंद को सहेजने के हिसाब से बहुत ही पक्का इंतजाम किया था. साल 1899 के भीषण छप्पनिया अकाल की पीड़ा को देखने के बाद महाराजा सवाई माधो सिंह जी द्वितीय ने यह सबसे बड़ा बांध बनवाया था. पेयजल के अलावा 120 मील तक सिंचाई भी होती थी. रामगढ़ बांध कभी भी नहीं सूखा था, लेकिन साल 2005 में यह बांध पूरी तरह सूख कर मृत:प्राय हो चुका है.
सांसद दीया कुमारी ने आगे कहा कि रामगढ़ बांध में चार तहसीलों जमवारामगढ़, शाहपुरा, आमेर और विराट नगर इलाके से 700 वर्ग किलोमीटर तक के केचमेंट एरिया का पानी बाणगंगा सहित कई नदी-नालों से आता था. पुराना रिकॉर्ड देखें तो बांध कभी भी नहीं सुखा था. लेकिन साल 2005 में सूखा तब पता लगा कि इसके केचमेंट एरिया में और नदी नालों के बीच में कई फार्म हाउस, होटलें आदि बन गए हैं.
इसकी वजह से पानी वहीं रुक रहा है. इस बार 10 इंच बरसात हुई फिर भी रामगढ़ में एक बूंद भी पानी नदी के द्वारा नहीं पहुंचा. राजस्थान उच्च न्यायालय ने भी अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दे रखे हैं. अतिक्रमण हटाकर बांध में पानी लाने के लिए बड़े आंदोलन हो चुके हैं.