राजसमंद. राजसमंद के पूर्व सांसद स्व. हरीओम सिंह राठौड़ की प्रथम पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई. इस अवसर पर सांसद दीया कुमारी पूर्व सांसद राठौड़ के निवास पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. साथ ही उनके परिजनों से मुलाकात की.
इस दौरान सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राठौड़ जैसे सरल, सहज, राष्ट्रवादी और आदर्श विचारों के व्यक्ति का बिछुड़ना हर किसी के लिए दुखद है. लेकिन उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र और समाज की सेवा करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वह हम सबके पथप्रदर्शक और मेरे अभिभावक तुल्य थे.
ये पढ़ें:विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया हौसला, कहा- हमेशा याद रखा जाएगा कर्मवीरों का सहयोग
पूर्व सांसद राठौड़ को श्रद्धांजलि देने के बाद दीया कुमारी रा. उ. मा विद्यालय पसुन्द में क्वॉरंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंची. सांसद ने वहां मौजूद क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मौजूद महिला पुरूषों ने सेंटर की अच्छी व्यवस्थाओं के लिए पसुन्द सरपंच सहित व्यवस्थाओं में जुटे सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की. वहीं सांसद ने वहां लोगों को सेनेटरी नेपकिन, मास्क, सैनिटाइजर, फेस शील्ड आदि वितरित किये.
ये पढ़ें:स्वदेशी स्वावलंबन अभियान से जुड़े सतीश पूनिया, Digital Signature कर लोगों से की ये अपील
संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण के बाद सांसद दीया कुमारी और कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ जिला कलेक्ट्रेट स्थित सांसद कार्यालय पहुंचे. वहां भी दोनों ने पूर्व सांसद हरीओम सिंह राठौड़ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. जिसके बाद डॉक्टर और गश्ती दल की निर्भया स्कॉड को शॉल, प्रशस्ति पत्र और सूखा मेवा भेंट कर उनका सम्मान किया. वहीं इसके बाद सांसद दीया कुमारी ने जिला क्वॉरेंटाइन प्रबन्धन समिति बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तार से वार्ता करते हुए सुधार के सुझाव दिए.