राजसमंद.सांसद दीया कुमारी ने राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह से मुलाकात कर उनके सामने रखे अपने सुझाव. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि हल्दी घाटी कुंभलगढ़ और मीराबाई के मेड़ता का इतिहास में खास महत्व है. इनके विकास के विस्तार के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत करते हुए पर्यटन मंत्री को विशेष रूप से आग्रह किया. उनसे कहा कि इन ऐतिहासिक स्थलों के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है.
संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि रविवार को सवाई माधोपुर स्थापना दिवस के दौरान, सांसद दीया कुमारी ने राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को कुंभलगढ़ दुर्ग पर लाइट एंड साउंड शो को सुव्यवस्थित संचालित करवाने और मेड़ता में मीरा संग्रहालय के रखरखाव के लिए राशि स्वीकृत करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. साथ ही प्रताप सर्किट योजना बनाए जाने के संबंध में विस्तार से बातचीत की.