राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

VIDEO: राजसमंद में दीयाकुमारी ने तले 'सियासी पकौड़े' - बीजेपी

लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे. राजसमंद लोकसभा सीटी से बीजेपी प्रत्याशी दिया कुमारी भी इसमें पीछ नहीं है. वे अपने चुनाव क्षेत्र में रविवार को पकौड़ तलती नजर आईं.

दीयाकुमारी ने तले पकौड़े

By

Published : Apr 14, 2019, 5:31 PM IST

राजसमंद.लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे. राजसमंद लोकसभा सीटी से बीजेपी प्रत्याशी दिया कुमारी भी इसमें पीछ नहीं है. वे अपने चुनाव क्षेत्र में रविवार को पकौड़े तलती नजर आईं.

दरअसल राजसमंद लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को मतदान होना है. जिसके चलते वहां प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. रविवार को राजकुमारी दीया कुमारी जैतारण पहुंची. जहां वे एक दुकान पर पकौड़े तलने लगी. यह देख कर भाजपा कार्यकर्ता अचंभित नजर आए. वहीं दीया कुमारी के साथ में जैतारण विधायक अविनाश गहलोत भी मौजूद थे. इस दौरान उनके साथ मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया.

दीयाकुमारी ने तले पकौड़े

बता दें कि इस बार राजसमंद लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है. भाजपा जहां दीया कुमारी अपना प्रत्याशी बनाया तो वहीं कांग्रेस ने देवकीनंदन गुर्जर को टिकट दिया है. अब देखना होगा कि राजसमंद लोकसभा सीट से जनता जनार्दन किस को बहुमत देकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details