राजसमंद. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती पर आयोजीत कार्यक्रम में शामिल होने सांसद दीया कुमारी राजसमंद पहुंची. इस दौरान दीया कुमारी ने कहा कि महाराणा प्रताप दुनिया का गौरव हैं. महाराणा प्रताप से जुड़े स्थलों को ऐतिहासिक यादगार बनाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बाबत वो केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत रहेंगी.
दीया कुमारी महाराणा प्रताप की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. दीया कुमारी ने कहा कि राणा प्रताप से संबंधित गौरवशाली इतिहास से नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए कृष्णा सर्किट की तरह ही प्रताप सर्किट बनाने के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है, ताकि देश-दुनिया के लिए प्रेरणा जगाने के साथ ही पर्यटक केंद्र के रूप में भी प्रसिद्ध हो सके.
बता दें, खमनोर पंचायत समिति की ओर से हल्दीघाटी के शाही बाग में आयोजित तीन दिवसीय प्रताप जयंती मेला गुरुवार को आयोजित किया गया था. इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप जयंती पूरे देश के लिए एक ऐसा दिन है, जो गौरव का दिन है.
उन्होंने कहा कि इस दिन एक ऐसे व्यक्तित्व को याद किया जाता है, जिसने अपने मातृभूमि के लिए बलिदान दिया, अपने पूरे जीवन को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के जितने भी आदर्श हैं, उनको हम अपने जीवन में अपनाएं, तो आज के युग में भी बहुत ही महत्वपूर्ण है. उस समय उन्होंने मातृभूमि के लिए इतना कुछ किया और आज भी हम अपनी मातृभूमि के लिए अपने राष्ट्र के लिए जो उनमें भावना थी वो अब हम अपने जीवन में अपनाएं.