नाथद्वारा (राजसमंद). सांसद दीया कुमारी शुक्रवार को नाथद्वारा पहुंचीं. यहां उन्होंने नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान दीया कुमारी ने अपनी जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया.
नाथद्वारा पहुंचीं सांसद दीया कुमारी ने कहा...ये जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन का नतीजा है - Rajasthan
सांसद दीया कुमारी ने चुनाव में मिली जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया है. उन्होंने सभी कार्यों को पूरा कराने का आश्वासन भी दिया...
नाथद्वारा पहुंची दीया कुमारी ने कहा...ये जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन का नतीजा है
इस दौरान दीया कुमारी ने कहा कि इतनी बड़ी जीत की उम्मीद उन्हें भी नहीं थी. लेकिन ये आप कार्यकताओं की मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि उन्हें अपने प्रतिद्वंदी के गृह क्षेत्र से इतनी बड़ी ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई. उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता खुद चुनाव लड़ रहा हो, इस तरह से मेहनत की है. सम्मेलन के दौरान सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया. दीया कुमारी ने सभी कार्यों को पूरा कराने का आश्वासन दिया. वहीं, इससे पहले उनक नाथद्वारा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया.