राजसमंद. राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने शुक्रवार को जिले की ब्यावर विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान मतदाताओं से अपील करने और भाजपा की खूबियों को बताने के लिए कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की.
कांग्रेस विखंडन की राजनीति करती है, इसलिए देशद्रोह की धारा हटाना चाहती है : दीया कुमारी - diya kumari
राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने शुक्रवार को जिले के ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में आमजन से वोट की अपील करते हुए जनसंपर्क किया.
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि देश के चुनाव में केवल एक ही प्रत्याशी है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. कांग्रेस पर भी हल्ला बोलते हुए भाजपा और कांग्रेस में फर्क समझाया.
लोकसभा प्रत्याशी दीया कुमारी ने टाटगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में ग्रामीण मतदाताओं से जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. इस दौरान जगह-जगह नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें दीया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वे राष्ट्र को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का सपना देखते हैं. इसीलिए धारा 370 को हटाने की बात करते हैं. कांग्रेस विखंडन की राजनीति करती है. इसलिए देशद्रोह की धारा हटाने की बात करती है.
उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद की बात करती है. कांग्रेस उन लोगों का समर्थन करती हैं जो जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे हजार जैसे नारे लगाते हैं. दीया कुमारी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण ही विश्वभर में भारत को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. दीया ने कहा कि ब्यावर की स्थानीय समस्याओं को हल करने के लिए उन्हें आप सभी का सहयोग चाहिए. आप पीएम नरेन्द्र मोदी को मजबूती दीजिए, वे आप सब को मजबूत करेंगी.