नाथद्वारा (राजसमंद).नगर स्थित पुष्टि मार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी का दरबार अनूठी परंपराओं से सजा है. दिवाली पर प्रभु श्रीनाथजी को विशेष स्वर्ण के वस्त्रों और आभूषणों से श्रृंगार किया गया. इसके बाद श्रीनाथजी और नवनीत प्रियाजी के साथ कांच की हटड़ी में बिराजे और विशेष भोग लगाया गया. वहीं शाम के समय नाथूवास स्थित गोशाला से मंदिर में आई गोमाता को गोवर्धन पूजा चौक पर प्रभु के सामने रिझाया गया और कान जगाई की रस्म पूरी की गई.
इस दौरान आम दर्शनार्थियों का प्रवेश वर्जित रहा. केवल मंदिर प्रशासन के लोगों ने ही प्रभु के दर्शन किए. आज गोवर्धन पूजा और अन्नकूट उत्सव मनाया जाएगा. गोशाला से पधारी गायों को गोवर्धन पूजा के लिए मंदिर के अंदर लाई जाएंगी, जहां उनका पूजन किया जाएगा और उनके कान में अगले साल जल्दी आने के लिए आग्रह किया जाएगा.