राजसमंद. जिले में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार में जिला पर्यटन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई.
इस दौरान जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने मेवाड़ कंपलेक्स के संबंध में बकाया कार्यों को पूर्ण करने के, कुंभलगढ़ दुर्ग पर पार्किंग लाइट के लिए, दुर्ग में अनाधिकृत कब्जे हटाने के संबंध में जिले की सीमा पर स्वागत द्वार के निर्माण के लिए, पर्यटन स्थलों की सूचना के संबंध में सूचना भिजवाने जाने पर चर्चा, पर्यटन स्थलों पर गाइड दरें अंकित करने, होटल सांख्यिकी के संबंध में आंकड़े, इसके साथ ही कुंभलगढ़ फेस्टिवल पर, इको टूरिज्म के तहत मचींद्र को विकसित कराने, हल्दीघाटी की रेलिंग की दुरुस्त कराने के निर्देश दिए.