राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित, इन विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश - जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल

राजसमंद में सोमवार को जिला पर्यटन समिति की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आवस्यक दिशा-निर्देश दिए.

District Tourism Development Committee, जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक का आयोजित
जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक

By

Published : Oct 19, 2020, 7:24 PM IST

राजसमंद. जिले में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार में जिला पर्यटन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई.

इस दौरान जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने मेवाड़ कंपलेक्स के संबंध में बकाया कार्यों को पूर्ण करने के, कुंभलगढ़ दुर्ग पर पार्किंग लाइट के लिए, दुर्ग में अनाधिकृत कब्जे हटाने के संबंध में जिले की सीमा पर स्वागत द्वार के निर्माण के लिए, पर्यटन स्थलों की सूचना के संबंध में सूचना भिजवाने जाने पर चर्चा, पर्यटन स्थलों पर गाइड दरें अंकित करने, होटल सांख्यिकी के संबंध में आंकड़े, इसके साथ ही कुंभलगढ़ फेस्टिवल पर, इको टूरिज्म के तहत मचींद्र को विकसित कराने, हल्दीघाटी की रेलिंग की दुरुस्त कराने के निर्देश दिए.

पढ़ें-अजमेरः अक्षय पात्र फाउंडेशन में ओपन जिम का उद्घाटन

इस अवसर पर जिला कलेक्टर वाटर स्पोर्ट्स के लिए नगर परिषद राजसमंद को कार्यकारी अधिकारी एजेंसी नियुक्त कर वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधि प्रारंभ करने से पूर्व जल संसाधन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त के निर्देश दिए. बैठक में उपखंड अधिकारी राजसमंद सुशील कुमार ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर उप निदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना ने कई एजेंडे को रखा और विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा और उपखंड अधिकारी कुंभलगढ़ परसाराम संबंधित कार्मिक उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details