राजसमंद. ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है. ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ गुरुवार को खबर प्रकाशित की थी कि जिले में 'खुले आसमान के नीचे बीत रही रैन... बसेरे का नहीं है इंतजाम'. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नरेंद्र कुमार ने राजसमंद नगर परिषद को एक पत्र भेजकर ईटीवी भारत की प्रकाशित खबर से नगर परिषद को अवगत कराया है और खुले में सोने को मजबूर लोगों को रैन बसेरे में व्यवस्थित रूप से भेजने की बात कही है.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा है कि इस भीषण सर्दी के मौसम में रात को खुले आसमान तले सो कर जीवन यापन किया जा रहा है, जो इस भीषण सर्दी के मौसम में उक्त व्यक्तियों के जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है. अतः उन सभी लोगों से संपर्क कर रैन बसेरों में भिजवाने की व्यवस्था कराई जानी है. इनके अलावा अन्य स्थानों पर रात को खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को रैन बसेरों में भिजवाने की व्यवस्था की जाए.