राजसमंद.कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए राजसमंद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, नरेंद्र कुमार ने Etv Bharat पर अपनी राय रखी. जिला कारागार राजसमंद पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जेल में बंदी क्षमता मात्र 55 बंदियों की है. लेकिन निरीक्षण में सामने आया कि वर्तमान समय में वहां 89 कैदी बंद है. बता दें कि हाल ही में सचिव ने जिला कारागार राजसमंद का निरीक्षण किया था.
उन्होंने बताया कि इस प्रकार कोविड- 19 संक्रमण के बावजूद इतने अधिक संख्या में बंदियों का होना अत्यधिक चिंता का विषय है. साथ ही 22 नवीन प्रवेशित बंदियों को आइसोलेशन बैरक में रखा गया है. निरीक्षण के दौरान बंदियों से वार्ता करने पर ज्ञात हुआ कि चिकित्सकीय टीम द्वारा बंदियों के रैंडम चेकिंग नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस प्रकार राजस्थान उच्च न्यायालय में रालसा द्वारा बंदियों के रैंडम सेंपलिंग के लिए जारी निर्देशों की पालना भी नहीं की जा रही है. इस संबंध में सीएमएचओ को रैंडम सैंपलिंग और डीजी जेल को क्षमता से अधिक बंदियों को दूसरे जेल में स्थानांतरण किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है.
यह भी पढ़ेंःईटीवी भारत से बोले डॉ. कफील, जेल में 5 दिनों तक नहीं दिया खाना