राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive: सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर, जेल की क्षमता से भी ज्यादा बंद हैं कैदी- नरेंद्र कुमार - rajsamand district prison

देश सहित प्रदेश में भी कोविड- 19 के मामले में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में राजसमंद में भी कोरोना के ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी देखनी को मिल रही है. इसी बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नरेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और हाल में राजसमंद जिला कारागार निरीक्षण को लेकर अपनी राय रखी.

राजसमंद में कोरोना के मामले  राजसमंद जिला कारागार  कारागार में बंद कैदी  rajsamand news  etv bharat news  special talk with etv bharat  narendra kumar special conversation  corona cases in rajasthan  corona cases in rajsamand  rajsamand district prison
सचिव नरेंद्र कुमार की ईटीवी भारत से खास बातचीत

By

Published : Sep 3, 2020, 7:55 PM IST

राजसमंद.कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए राजसमंद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, नरेंद्र कुमार ने Etv Bharat पर अपनी राय रखी. जिला कारागार राजसमंद पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जेल में बंदी क्षमता मात्र 55 बंदियों की है. लेकिन निरीक्षण में सामने आया कि वर्तमान समय में वहां 89 कैदी बंद है. बता दें कि हाल ही में सचिव ने जिला कारागार राजसमंद का निरीक्षण किया था.

सचिव नरेंद्र कुमार की ईटीवी भारत से खास बातचीत

उन्होंने बताया कि इस प्रकार कोविड- 19 संक्रमण के बावजूद इतने अधिक संख्या में बंदियों का होना अत्यधिक चिंता का विषय है. साथ ही 22 नवीन प्रवेशित बंदियों को आइसोलेशन बैरक में रखा गया है. निरीक्षण के दौरान बंदियों से वार्ता करने पर ज्ञात हुआ कि चिकित्सकीय टीम द्वारा बंदियों के रैंडम चेकिंग नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस प्रकार राजस्थान उच्च न्यायालय में रालसा द्वारा बंदियों के रैंडम सेंपलिंग के लिए जारी निर्देशों की पालना भी नहीं की जा रही है. इस संबंध में सीएमएचओ को रैंडम सैंपलिंग और डीजी जेल को क्षमता से अधिक बंदियों को दूसरे जेल में स्थानांतरण किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है.

क्षमता से भी ज्यादा बंद हैं कैदी : नरेंद्र

यह भी पढ़ेंःईटीवी भारत से बोले डॉ. कफील, जेल में 5 दिनों तक नहीं दिया खाना

बातचीत के दौरान सचिव ने जेल में कैदियों को आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए. सचिव नरेंद्र कुमार ने बताया कि न्यायालय परिसर में आने वाले लोगों के लिए सेनेटाइजर के साथ टेंपरेचर मशीन द्वारा जांचने के बाद कोर्ट में प्रवेश दिया जा रहा है. ऐसे में यदि किसी भी व्यक्ति में लक्षण दिखते हैं तो उसे तुरंत जांच की सलाह दी जाती है. साथ ही साथ जेल में कैदियों का भी ध्यान रखा जा रहा है. हालांकि इनको दूसरे जेल में शिफ्ट करने की बात कही जा चुकी है. उसे डीजी जेल जल्द ही अमल में लेंगे.

यह भी पढ़ेंःयूपी सरकार से खतरा, इसलिए राजस्थान सरकार की शरण में हूँ: डॉ. कफील खान

बता दें कि राजसमंद जिला कारागार में इस तरह कैदियों का रहना खतरे से खाली नहीं है. हालांकि ऐसे में अब जिला प्रशासन गहरी नींद से कब जागेगा. क्योंकि रोजाना राजसमंद में कोरोना के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं अब तक कोरोना के आंकड़ों की बात की जाए तो यहां पर 1 हजार 314 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details