राजसमंद.जिले के प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को कोविड-19 महामारी को लेकर एक समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में हम सभी को मिलकर एक साथ कार्य करना होगा. जिससे कोरोना वायरस से अधिक से अधिक लोगों को बचाया जा सके.
मंत्री उदयलाल आंजना ने ली समीक्षा बैठक इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जागरूक भी करना जरूरी है. जिला प्रभारी मंत्री ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन उत्पादन, सिलेंडर कंसंट्रेटर, ब्लैक फंगस, आईसीयू की स्थिति, ब्लैक फंगस के प्रभावी रोकथाम के लिए योजना पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर प्रभारी मंत्री को जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कोरोना वायरस के अंतर्गत किए गए विभिन्न विभागों की ओर से कार्यों की जानकारी दी.
पढ़ें:कामयाबी का शिखर: हर्षवर्धन ने फतेह किया माउंट एवरेस्ट, जानिए नाना और मामा की जुबानी
साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुशल कुमार कोठारी, उपखंड अधिकारी राजसमंद सुशील कुमार, नाथद्वारा एसडीएम अभिषेक गोयल, सीएमएचओ पीसी शर्मा और पीएमओ डॉ. ललित पुरोहित, नाथद्वारा पीएमओ कैलाश भारद्वाज, पीएचईडी विभाग के शैतान सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और अन्य सभी अधिकारियों ने कोविड-19 के बारे में चल रहे कार्यों के बारे में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया.
एलएचवी एएनएम संघ ने ट्विटर के माध्यम से जताया रोष..
देवगढ़ के एलएचवी एएनएम संघ ऑफ राजस्थान ने नर्सेज के प्रथम और द्वितीय ग्रेड के नाम परिवर्तन को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ ट्विटर के माध्यम से ट्वीट हैशटैग कर रोष जताया है. जिसपर प्रदेश अध्यक्ष कमला मीणा और प्रदेश महामंत्री नफीसा बानो ने बताया कि एलएचवी एएनएम संघ की ओर से जो हैशटैग चलाया गया. जिसमें करीब 5 हजार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने ट्वीट किया है. साथ ही सरकार के खिलाफ रोष जताया गया है.