राजसमंद.आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है.जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने शनिवार शाम कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार में चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी सूचनाओं और कामों के साथ अप टू डेट रहें, जिससे कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा किया जा सके.
उन्होंने इस अवसर पर कानून व्यवस्था संबंधी एरिया जोनल मजिस्ट्रेट, संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की स्थिति, सूखा दिवस संबंधी आदर्श आचार संहिता और जिला रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर आचार संहिता की पालना, कार्य विभाजन, शिकायत निस्तारण पत्रों की जानकारी, मतदान दल गठन एवं प्रशिक्षण, कार्य योजना, मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्रों पर छाया पानी आदि की व्यवस्था, प्रशिक्षण के दौरान चुनाव में कर्मचारियों को ठहराने की व्यवस्था, मतगणना संबंधी पोस्टल बैलट पेपर, चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों के मतपत्रों की व्यवस्था, आदि के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.