राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में जिला परिषद की बैठक...अधिकारियों को जन कल्याणकारी योजनाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश - राजसमंद में जिला परिषद की बैठक

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई. जिसमें जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी ने सभी विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कार्यालय में ही बैठकर चल रहे कार्यों को प्रगति आकलन न करें, बल्कि स्वयं फील्ड में जाकर प्रगतिरत कार्यों की जांच करें.

District Council Meeting in rajsamand, राजसमंद में जिला परिषद की बैठक

By

Published : Sep 13, 2019, 10:36 PM IST

राजसमंद. जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई. जिसमें जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी ने सभी विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कार्यालय में ही बैठकर चल रहे कार्यों को प्रगति आकलन न करें, बल्कि स्वयं फील्ड में जाकर प्रगतिरत कार्यों की जांच करें. साथ ही उसमें आ रही परेशानियों को नियमानुसार दूर करने की कोशिश करें. उन्हें शीघ्र पूरा कराएं. जिला प्रमुख शुक्रवार को जिला परिषद की महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित साधारण सभा की विशेष बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधन के दौरान ये निर्देश दिये.

जिला परिषद की बैठक में उठा पॉलीथीन के प्रयोग का मुद्दा

पढ़ें- मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: सीकर की जनता ने बताया ऐतिहासिक

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रुप से क्रियान्वयन करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके. वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता की पहल पर शुक्रवार को जिला परिषद की महाराणा प्रताप सभागार में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आए सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को कपड़े से बने थैले का वितरण किया गया. जिनका विमोचन जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता ने किया.

पढ़ें- सीकर: सरकारी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही गाड़ी पलटी, 18 बच्चे घायल

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह भी जनजागरण कर प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं करने का संदेश आमजन में प्रसारित करें और स्वयं भी प्लास्टिक थैलियों बहिष्कार करें. इस बैठक में और भी कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details