राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 14 दिसंबर को दिल्ली में होने जा रही भाजपा के खिलाफ रैली को लेकर ली बैठक

राजसमंद में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने की. वहीं भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक पहुंचने की अपील की गई.

District Congress Committee meeting, राजसमंद में जिला कांग्रेस कमेटी
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक

By

Published : Dec 6, 2019, 3:15 PM IST

राजसमंद.कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष गुर्जर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने देश की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. पूरा देश मंदी की चपेट में है. आर्थिक नीतियों को जल्द सुधार नहीं किया गया तो देश लगातार आर्थिक की स्थिति में पिछड़ रहा है.

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक

वहीं 14 दिसंबर को दिल्ली में होने जा रही. भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रैली में अधिक से अधिक पहुंचने का भी जिला अध्यक्ष ने आवान किया. भाजपा की नीतियों के खिलाफ जमकर इस रैली में विरोध प्रदर्शन के लिए एकजुट होने की अपील की.

ये पढ़ेंः दुकान में थूकने को लेकर हुई फायरिंग में वेटर की मौत, विरोध में बाजार बंद, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

गौरतलब है, कि नगर पालिका चुनाव में आमेट और नाथद्वारा दोनों ही नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद पहली बार कांग्रेस कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए थे. जिसे लेकर खुशी का माहौल भी था. कार्यकर्ताओं में भी देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details