राजसमंद.कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष गुर्जर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने देश की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. पूरा देश मंदी की चपेट में है. आर्थिक नीतियों को जल्द सुधार नहीं किया गया तो देश लगातार आर्थिक की स्थिति में पिछड़ रहा है.
वहीं 14 दिसंबर को दिल्ली में होने जा रही. भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रैली में अधिक से अधिक पहुंचने का भी जिला अध्यक्ष ने आवान किया. भाजपा की नीतियों के खिलाफ जमकर इस रैली में विरोध प्रदर्शन के लिए एकजुट होने की अपील की.