राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: जिला कलेक्टर ने लिया खेल महाकुंभ की तैयारियों का जायजा

राजसमंद में शुक्रवार को डीएम ने रेलमगरा पंचायत समिति की ओर से आयोजित होने वाले खेल कुंभ-2021 की तैयारियों का जायजा लिया. जहां कलेक्टर आयोजन स्थल रेलमगरा वेदांता हिंदुस्तान जिंक स्टेडियम पहुंचे. जहां विभिन्न खेल स्पर्धाओं के लिए तैयार किए जा रहे खेल मैदान के कार्यों को देखा और आवश्यक निर्देश दिए.

rajsamand news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, राजसमंद न्यूज
जिला कलेक्टर ने लिया खेल महाकुंभ की तैयारियों का जायजा

By

Published : Jan 22, 2021, 8:01 PM IST

राजसमंद.जिले में जिला प्रशासन की ओर से पंचायत समिति रेलमगरा की ओर से आयोजित होने वाले खेल कुंभ की तैयारियों का जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. जहां, जिला कलेक्टर ने आयोजन स्थल रेलमंगरा वेदांता हिंदुस्तान जिंक स्टेडियम पहुंचे.

जहां विभिन्न खेल स्पर्धाओं के लिए तैयार किए जा रहे खेल मैदान के कार्यों को देखा. इसके बाद आवश्यक निर्देश दिए. बता दें कि आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, टेंट, पेयजल, चाय अथितियों सहित खिलाड़ियों और दर्शकों की बैठक व्यवस्था, वाहन पार्किंग स्थलों का अवलोकन किया.

इसके अलावा आयोजन स्थल के निरीक्षण उपरांत जिला कलेक्टर पोसवाल अशोक लीलैंड वाहन चालक प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे. जहां पर अथितियों और खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था स्थल का अवलोकन किया.

पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था बंद, चर्चा तेज

इसके बाद जिला कलेक्टर ने आयोजकों को खेल कुंभ रेलमगरा का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करने और प्रत्येक पंचायत से सभी खेलों की टीमें भाग ले. इसे भी सुनिश्चित किया जाने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान रेलमगरा उपखंड अधिकारी मनसुख डामोर, विश्वास संस्थान के निदेशक शेखर कुमार, पुलिस उप अधिक्षक छगन पुरोहित उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details