राजसमंद.जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने सभी जिला विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लोक कल्याण के कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें और मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से संबंधित विकास कार्यों को जल्द पूरा कराए. साथ ही विकास कार्यों के संपादन के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के उपायों को भी अपनाना सुनिश्चित करें.
जिला कलेक्टर पोसवाल शनिवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. बैठक में जिला कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी से टिड्डी दल से हुए नुकसान और वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ली. साथ ही निर्देश दिए कि टिड्डी दल के आने से पहले ही बचाव के उपाय सुनिश्चित करें. विशेष तौर पर दुर्गम स्थलों और पहाड़ी क्षेत्रों में तैयारी पहले से ही करें ताकि इसके प्रकोप से कृषकों को फसलों और सब्जियों के नुकसान से बचाया जा सके.
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कोरोना महामारी से संबंधित जिले की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन सहित चिकित्सकीय टीम पूरी तरह से मुस्तैद है. पॉजिटिव आए मरीजों का नियमित इलाज किया जा रहा है. जिला कलेक्टर ने कहा कि कोविड केयर सेंटर पर मरीजों के लिए सभी व्यवस्थाएं किया जाना सुनिश्चित करें. इसके अलावा चिकित्सालय में आने वाले अन्य बीमारियों के मरीजों का भी ध्यान रखा जाए.