राजसमंद.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का आतंक लगातार जारी है. जिले में लगातार कोरोना महामारी के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने राजस्थान राज्य के बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए एक अपील जारी की.
जिसमें कोरोना से बचाव के लिए सैंपल संग्रहण के लिए अपील की गई. प्रशासन ने समस्त प्रवासियों से आग्रह किया है कि वह अपने परिवार सहित कोरोना सैंपल की जांच के लिए संबंधित चिकित्सा प्रशासन को सैंपल दें.
उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन भी करे. कलेक्टर ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि राज्य के बाहर से आए हुए प्रवासियों के कोरोना जांच के लिए समुचित सहयोग प्रदान करें.
जिला कलेक्टर ने कहा कि मोहल्ले में आए प्रवासियों की पूर्ण सूचना देकर जिला प्रशासन को अवगत कराएं. वहीं कलेक्टर ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और बैंकों सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.
पढ़ें:Special: पहले लॉकडाउन और अब देव सो जाने के चलते बैंड व्यवसायियों का काम ठप
जारी आदेश के अनुसार जिला क्षेत्र के बाजारों में दुकानदारों व ग्राहकों के मुंह पर मास्क लगे हुए व सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जाना पाया गया है. इसके लिए उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अपने स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि जिला क्षेत्र के बाजारों व बैंकों में 2 गज की दूरी का पूर्ण रूप से पालन किया जाए. बैंकों में ग्राहक कम से कम 1 मीटर की दूरी पर खड़े रहें. यह सुनिश्चित किए जाने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं.