राजसमंद.जिले के देलवाड़ा तहसील में स्थित अनंता अस्पताल में कोरोना जांच मोलीकुलर लैब का आगाज किया गया. साथ ही इसका शुभारंभ जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने किया. वहीं कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने लैब का निरीक्षण कर उचित मार्गदर्शन भी दिए. उन्होंने कहा कि राजसमंद जिले में स्थापित प्रथम प्राइवेट कोरोना लैब से जांच में तेजी आएगी और समय पर इलाज मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल ये लैब केवल अस्पताल में आए पेशेंट व प्राइवेट रूप से जांच करवाने वालों के लिए है.
सरकारी अस्पताल से लिए नमूनों की जांच शुरू करने के लिए आगे की प्रोसेसिंग की जाएगी. रजिस्ट्रार डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिक से अधिक संख्या में मरीजों की जांच हो पाए और जल्द ही उसका उपचार उपलब्ध हो पाए. इस दृष्टि से अनंता अस्पताल में ये लैब शुरू की गई है.