राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: कलेक्टर ने किया अनंता अस्पताल में कोरोना जांच लैब का शुभारंभ - जांच लैब का शुभारंभ

जिले में सोमवार को अंनता अस्पताल में कोरोना जांच मोलीकुलर लैब का शुभारंभ जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और एसपीभुवन यादव ने किया.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasmand news, rajasthan news
जिला कलेक्टर ने किया अनंता अस्पताल में कोरोना जांच लैब का शुभारंभ

By

Published : Jul 27, 2020, 9:52 PM IST

राजसमंद.जिले के देलवाड़ा तहसील में स्थित अनंता अस्पताल में कोरोना जांच मोलीकुलर लैब का आगाज किया गया. साथ ही इसका शुभारंभ जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने किया. वहीं कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने लैब का निरीक्षण कर उचित मार्गदर्शन भी दिए. उन्होंने कहा कि राजसमंद जिले में स्थापित प्रथम प्राइवेट कोरोना लैब से जांच में तेजी आएगी और समय पर इलाज मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल ये लैब केवल अस्पताल में आए पेशेंट व प्राइवेट रूप से जांच करवाने वालों के लिए है.

सरकारी अस्पताल से लिए नमूनों की जांच शुरू करने के लिए आगे की प्रोसेसिंग की जाएगी. रजिस्ट्रार डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिक से अधिक संख्या में मरीजों की जांच हो पाए और जल्द ही उसका उपचार उपलब्ध हो पाए. इस दृष्टि से अनंता अस्पताल में ये लैब शुरू की गई है.

वहीं इस अवसर पर अनंता मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रमिला बजाज ने बताया कि अनंता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च सेंटर को एनएबीएल की ओर से आरटीपीसीआर मशीन से जांच करने की मान्यता मिलने के बाद, राजस्थान सरकार के मेडिकल विभाग से स्वीकृति के बाद अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच शुरू हो गई है. उन्होंने ने बताया कि सुरक्षात्मक दृष्टि से कोरोना जांच लैब के सैंपल लेने के लिए अस्पताल के विशेष क्षेत्र में सैंपल कलेक्शन बूथ स्थापित किया गया है.

पढ़ें:वन्दे भारत मिशन के तहत 3 फ्लाइट से 500 प्रवासी पहुंचे जयपुर

जहां संबधित डॉक्टर और स्टॉफ सुरक्षात्मक उपकरणों के साथ उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि लैब में स्थापित आरटी पीसीआर मशीन ऑटोमेटेड एक्सट्रेक्शन है. जिसकी क्षमता 280 प्रतिदिन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details