देवगढ़ (राजसमंद). जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक सुर्दशन सिंह रावत की मौजूदगी में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत देवगढ़ ब्लॉक में अध्यनरत विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को अंग उपकरण का वितरण किया गया. इन उपकरणों में 2 ट्राई साइकिल, 3 व्हील चेयर, 2 हियरिंग एड 2 रोलेटर, 2 लर्निंग किट और एक बैसाखी का वितरण किया.
गौरतलब है कि संदर्भ कक्ष समूचे देवगढ़ ब्लॉक के दिव्यांग और विशेष आवश्यकता वाले बालकों की सहायता के लिए विशेष कार्य कर रहा है. जिसमें 2 विशेष शिक्षक और एक संविदा कार्मिक कार्यरत है. समय-समय पर चिकित्सक इस संदर्भ कक्ष के माध्यम से क्षेत्र के दिव्यांग बालकों को उपचार थेरेपी भी प्रदान करते हैं.
इस अवसर पर विधायक रावत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ के संदर्भ कक्ष की व्यवस्थाओं को सराहा और विश्वास दिलाया कि कांग्रेस की जनकल्याणकारी लोकप्रिय सरकार इन विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को पूरी सुविधाएं देने के लिए दृढ़ संकल्पित है और इन दिव्यांग बालकों को समाज की मुख्यधारा के साथ-साथ लेकर चलने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.