राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर - नगर पालिका चेयरमैन

देवगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए चुनाव रविवार को हो रहा है. यहां भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से चेयरमैन पद के लिए शोभालाल रेगर ने नामांकन पत्र भरा है. वहीं, कांग्रेस की ओर से तोला राम खटीक ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

देवगढ़ नगर पालिका, Devgarh Rajsamand News
देवगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए हो रहा चुनाव

By

Published : Feb 7, 2021, 1:19 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). देवगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए चुनाव रविवार को हो रहा है. रविवार सुबह 10 से 2 तक मतदान होना है. देवगढ़ नगर पालिका के 25 वार्डो के लिए हुए चुनाव में जहां कांग्रेस को 11 वार्डो में जीत हासिल हुई है. वहीं, भाजपा ने पूर्ण बहुमत के साथ 14 वार्डों में जीत दर्ज की है. भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर है. दोनों ही पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षद अज्ञात स्थान पर हैं.

पढ़ें:भीलवाड़ा: भाजपा के सभापति उम्मीदवार ने निर्दलीयों के संग किया मतदान

चेयरमैन पद के लिए कांग्रेस के तोला राम खटीक ने आवेदन दाखिल किया है. वहीं, भाजपा से पूर्व चेयरमैन शोभालाल रेगर ने आवेदन किया है. अगर क्रॉस वोटिंग नही होती है तो भाजपा के पास फिलहाल बहुमत होने से शोभालाल का दूसरी बार चेयरमैन बना तय है. दोनों राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने वार्ड पार्षदों के बाड़ेबंदी कर रखी है. शोभालाल रेगर पूर्व में चेयरमैन रह चुके हैं तथा 2017 में बिजनेस मैटर को लेकर मलेशिया की विदेश यात्रा भी कर चुके हैं.

देवगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए हो रहा चुनाव

पढ़ें:झुंझुनू: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौधरी सूरजाराम आजाद की पांचवी पुण्यतिथि पर किया गया याद

कांग्रेस की ओर से चेयरमैन पद के दावेदार तोलाराम खटीक चेयरमैन के लिए जी जान लगाए हुए हैं, ऐसे में यदि भाजपा के अंदर सेंध लगाने में कांग्रेस कामयाब हो पाती है तो कांग्रेस का बोर्ड भी बन सकता है. लेकिन इसकी संभावना कम नजर आ रही है.

रिटनिंग अधिकारी चन्द प्रकाश वर्मा ने बताया कि रविवार को वोटिंग होने के तुरंत बाद परिणाम घोषित किया जाएगा. चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह अर्लट है. 31 जनवरी को हुई मतगणना में कांग्रेस ने 11 वार्डों में कब्जा किया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने 14 वार्डों में जीत हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details