राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि भगवान श्री राम के मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा. वह फैसला हम सबको मान्य होगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए, यह हम सभी लोगों की तमन्ना है कि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो.
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर निकाली गई गांधी संकल्प यात्रा आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 40 दिन तक लगातार सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के फैसले को सुरक्षित रखा है. जिसे नवंबर माह में सुनाया जाएगा. सांसद दीया कुमारी ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान जब सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि भगवान श्री राम के वंशज कौन है, उस समय दीया कुमारी ने कहा था कि उनका परिवार भी भगवान श्री राम का वंशज हैं. जिसका दावा करते हुए उन्होंने कुछ प्रमाण भी बताए थे.
उन्होंने अपनी वंशावली दिखाते हुए कहा कि वे 60-61 पर अंकित है. उनके पिताजी और दादाजी इस वंशावली में अंकित है और उन्होंने कहा था कि अयोध्या में स्थित जयसिंह पुरा है. जो उनके पूर्वज महाराजा सवाई जयसिंह का बसाया हुआ था. जो आज भी वहां स्थित है. यह बयान उस समय दिया था जब सुप्रीम कोर्ट की राम मंदिर को लेकर वंशजों की बहस चल रही थी.
पढ़ेंः अलवर लिचिंग मामलाः राजस्थान हाईकोर्ट ने पहलू खान और उनके बेटों पर दर्ज FIR रद्द करने के दिए आदेश
उन्होंने कहा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट हमसे सबूत या प्रमाण मांगेगा तो हम नक्शा और वंशावली भी पेश कर देंगे, जो कि हमारे पोथी ग्रह में सुरक्षित रखी हैं. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की 40 दिन की सुनवाई के बाद अब फैसला सुरक्षित रख लिया गया है. जिसे नवंबर में सुनाया जाएगा. इस बीच सांसद दीया कुमारी ने आज कहा कि वह भव्य राम मंदिर का निर्माण देखना चाहती हैं और यह सबकी इच्छा है.