राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने जनता को भारी भरकम बिजली बिल थमाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा हैं कि कोरोना वायरस के कारण पूरे राज्य में पिछले एक माह से लॉकडाउन है. कारखाना और उद्योगों में कार्य बंद है. आमजनता को जीवन यापन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं. ऐसे में बिल माफी तो दूर की बात, विद्युत विभाग की ओर से से भारी-भरकम बिल बनाकर भेजे जा रहे हैं.
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि 3 अप्रैल को पत्र भेजकर राज्य सरकार से 2 माह की बिजली और पानी के बिल माफी की मांग की थी. लेकिन सरकार ने बिल माफी के बजाय बिल स्थगित करने का ऐलान कर दिया और उस पर भी अपने वादे पर कायम नहीं रह सकी. सांसद ने कहा कि राजस्थान की जनता खुद्दार है. उसे फ्री का कुछ भी नहीं चाहिए. लेकिन अप्रत्याशित परिस्थितियों से उत्पन्न विपत्तियों के कारण ऐसे गुहार लगानी पड़ रही हैं.