राजसमंद.प्रदेश भर में अनलॉक होने के बाद अब जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है. साथ ही कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद आमजन को काफी राहत मिली है. हालांकि धार्मिक स्थल, सिनेमा थिएटर सहित कई पाबंदियां अभी जारी हैं.
राजसमंद में श्रद्धालु अपने आराध्य द्वारकाधीश का दर्शन करने को बेताब हैं. मंदिर बंद होने के बावजूद लोग यहां सुबह शाम आते हैं और बाहर से ही हाजिरी लगा रहे हैं.
पढ़ें:करौली : विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर वर्चुअल विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
बता दें कि मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं. हालांकि मंदिर के साधक विधिवत रूप से भगवान का परंपरागत सिंगार और पूजा-पाठ कर रहे हैं.
बावजूद श्रद्धालु गण मंदिर के पट के बाहर ही पहुंचकर के दरबार में प्रतिदिन हाजिरी लगाना नहीं चूक रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि अब जब सब कुछ सामान्य होता जा रहा है तो आखिर धार्मिक स्थलों को खोलने में देरी क्यों की जा रही है.