राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: श्री द्वारिकाधीश मंदिर में इस साल के अंतिम राल के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

श्री द्वारकाधीश मंदिर में रविवार को इस साल की अंतिम राल प्रभु के सम्मुख तृतीय पीठाधीश्वर बृजेश कुमार महाराज के सानिध्य में उड़ाई गई. राल के दर्शन करने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे.

rajsamand news, श्री द्वारिकाधीश मंदिर
श्री द्वारिकाधीश मंदिर में उड़ाई गई इस साल की अंतिम राल

By

Published : Mar 9, 2020, 10:32 AM IST

राजसमंद. श्री पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ श्री द्वारकाधीश मंदिर में रविवार को इस साल की अंतिम राल उड़ाई गई. शयन के दर्शनों में प्रभु के सम्मुख अंतिम राल तृतीय पीठाधीश्वर बृजेश कुमार महाराज के सानिध्य में उड़ाई गई.

श्री द्वारिकाधीश मंदिर में उड़ाई गई इस साल की अंतिम राल

इससे पहले भोग आरती के दर्शन के बाद द्वारकाधीश मंदिर के कमल चौक में बृजवासी ग्वाल बालों ने जमकर रसिया गान किया. राल के दर्शन करने और रसिया सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे.

इस मौके पर भगवान श्री द्वारिकाधीश के सामने जैसे ही राल उड़ाई गई, वैसे ही भगवान श्री द्वारिकाधीश के जयकारों के साथ पूरा मंदिर प्रांगण गूंज उठा. प्रभु के दर्शन करने के लिए राजस्थान ही नहीं, अपितु देश के विभिन्न कोणों से वैष्णव जन पहुंच रहे हैं और प्रभु के दर्शनों का आनंद ले रहे हैं.

पढ़ें:Holi Special: कैसे पहचानें हर्बल गुलाल और घर में बनाएं प्राकृतिक रंग, बता रहे हैं वैज्ञानिक

होली के मौके पर भगवान श्री द्वारिकाधीश का विशेष शृंगार किया गया. शाम को भोग, आरती और दर्शन के बाद करीब 6:30 बजे द्वारकाधीश मंदिर से लवाजमे के साथ मंदिर अधिकारी, सहायक अधिकारी और मंदिर पुरोहित समाधानी बैंड के धुन पर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए होली खड़ा पहुंचेंगे. यहां मंदिर पुरोहित द्वारा पूजन कर होलिका दहन की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details