राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

द्वारिकाधीश मंदिर में गुलाल के रंग और डफली की ताल पर झुमे भक्त - shrinath

द्वारिकाधीश आरती के बाद भक्तों पर मंदिर प्रशासन के लोगों ने गुलाल भी उड़ाया. भगवान द्वारिकाधीश के मंदिर में जो भी भक्त दर्शन करने के लिए आए भगवान के साथ होली खेलने में मगन हो गए.

holi,rajasamand,rajasthan,dwarkadhish

By

Published : Mar 22, 2019, 12:08 PM IST

राजसमंद. प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर में सोमवार को जैसे ही भगवान द्वारिकाधीश के पट खुले श्रद्धालु दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े. मंदिर में आरती के बाद भक्तों पर मंदिर प्रशासन के लोगों ने गुलाल भी उड़ाया. भगवान द्वारिकाधीश के मंदिर में जो भी भक्त दर्शन करने के लिए आए भगवान के साथ होली खेलने में मगन हो गए.मंदिर के पट खुलने से लेकर बंद होने तक भक्त भी होली के रसिया और गीतों की धुन पर ठाकुर जी की भक्ति में होकर झूमते दिखे.द्वारकाधीश मंडल के पदाधिकारी होली के गीत और रसिया की गायन कर ठाकुर जी को रिझा रहे थे.

द्वारिकाधीश मंदिर में गुलाल के रंग और डफली की ताल पर झुमे भक्त

गाजे बाजे के साथ मंजीरा की धुन सुनने से माहौल भक्तिमय बन गया.इसके बाद भगवान द्वारिकाधीश के दर्शन कर लोग मस्ती से होली का आनंद लेते नजर आए.वहीं वल्लभ संप्रदाय की प्रथम प्रधान पीठ नाथद्वारा में भी श्रीनाथजी की नगरी में जमकर होली का रंग भक्तों के बीच में चढ़ा. यहां दूर से पहुंचे भक्त भगवान श्री नाथजी जी दर्शन करने के बाद जमकर नाथद्वारा में होली के रंग में रंगे हुए नजर आए. हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने जहां एक तरफ भगवान श्रीनाथजी के दर्शन किए वहीं दूसरी ओर डफली की ताल पर नाचते और झूमते हुए भी नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details