राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव : भाजयुमो के आजाद सम्मेलन में बोले देवनानी, कहा- कांग्रेस ने कुठाराघात किया - Vasudev Devnani Azad Conference Ramsamand

राजसमंद में विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से शनिवार को केलवा कस्बे में आजाद युवा सम्मेलन आयोजन किया गया था. वासुदेव देवनानी इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल थे.

BJYM's free youth conference concluded, Rajsamand assembly by-election, Assembly by-election Rajsamand BJP
राजसमंद विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Feb 27, 2021, 10:14 PM IST

राजसमंद. भाजपा के जिला उप चुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के आजाद सम्मेलन में संबोधन दिया. देवनानी ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने पिछले 2 साल में युवाओं के साथ कुठाराघात किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी बढ़ गयी है. परंतु गहलोत सरकार की नींद नही खुल रही है.

वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

राजसमंद में विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से शनिवार को केलवा कस्बे में आजाद युवा सम्मेलन आयोजन किया गया था. वासुदेव देवनानी इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल थे. सम्मेलन की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने की.

युवाओं को संबोधित करते हुए वासुदेव देवनानी ने कहा कि गहलोत सरकार सिर्फ योजनाओं के नाम बदलकर कर ही खुश है. युवा कांग्रेस की चालबाजी को समझते हुए इस उपचुनाव में सबक सिखाने के लिए तत्पर हैं.

भारतीय जनता पार्टी राजसमन्द जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि राजसमंद विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा युवा मोर्चा राजसमंद की ओर से आज़ाद युवा सम्मेलन का आयोजन किया था.

पढ़ें-किसान सम्मेलन के पोस्टरों से गायब सचिन पायलट के समर्थन में लगे जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत की जनता के साथ कभी नहीं रही. कांग्रेस वाले लोग सिर्फ और सिर्फ विखंडन वाली राजनीति करते हैं.

युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांगी कानावत ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश की जनता हम सभी युवाओं की तरफ देख रही है. यह युवा शक्ति ही है जो भाजपा को जिता करके विजयी बना सकती है. राजसमंद विधानसभा में हम सभी युवाओं को एक साथ मिलकर के भाजपा को विजयी बनाना है.

भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित ने कहा कि हम सभी राजसमन्द वासी आप सभी को यह विश्वास दिलाते हैं कि राजसमन्द विधानसभा को वापस भाजपा के पक्ष में जिता के विधानसभा में भेजेंगे.

पढ़ें- किसान सम्मेलन के जरिए कांग्रेस ने बिछाई उपचुनाव की बिसात, गहलोत-पायलट ने एक मंच से छोड़े बयानों के तीर

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सबसे ज्यादा आबादी युवाओं की है और आज देश हम सभी युवाओं पर निर्भर है. इसके लिए अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मतदान करवा करके विजयी बनाना है.

भाजयुमो के आजाद युवा सम्मेलन में देवनानी का संबोधन

इस सम्मेलन को जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, दामोदर अग्रवाल, विनीता पालीवाल सहित अन्य ने सम्बोधित किया. सम्मेलन का संचालन डॉ हितेश पालीवाल ने किया. इस सम्मेलन में विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़, कर्णवीर सिंह राठौड़,महेंद्र कोठारी, अशोक रांका,गणेश पालीवाल,मण्डल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह भाटी,मुकेश जोशी,उप प्रधान सुरेश कुमावत,माधव लाल जाट,करण सिंह राव,गोपाल गुर्जर सहित युवा मोर्चा के सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details