राजसमंद. पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय के तृतीय पीठ श्री द्वारकाधीश मंदिर में शुक्रवार को प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर देव दीवाली धूमधाम के साथ मनाई गई. इस अवसर पर भगवान श्री द्वारकाधीश को श्रंगार में 2 जोड़ी कुले के श्रृंगार धराया गया. इसके बाद भोग के दर्शन में प्रभु द्वारकाधीश के सम्मुख निज तिवारी में बनाई जा रही कुंडी मंडप में शालिग्राम जी प्रभु को विराजित किया गया जहां से इनका पंचामृत, स्नान, आरती और भोग किया गया.
वहीं सांयकाल में ठाकुर जी के सम्मुख एक बड़ा दीपक लगाया जाएगा. इसी के साथ जागरण के दर्शन खोले जाएंगे जो रात भर चलेंगे. प्रबोधिनी एकादशी से ठाकुरजी को शीतकालीन सेवा का प्रारंभ शुक्रवार से हो जाएगा. जिसमें प्रभु श्री द्वारकाधीश को मौजा धराया जाएगा और गदल ओढा़ई जाएगी.