राजसमंद. कलेक्टर अरविंद पोसवाल और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी की पहल पर आदिवासी छात्र-छात्राओं को भारत भ्रमण पर भेजने की तैयारी शुरू हो गई है. बता दें कि विद्यार्थियों को देश की विविधता और विभिन्नताओं के साथ शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, औद्योगिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.
वंचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को नि:शुल्क भ्रमण यात्रा कल से शुरू जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि नाथद्वारा भारत दर्शन यात्रा के अंतर्गत बालक और बालिकाओं के दो ग्रुप अलग अलग स्थल भ्रमण हेतु बनाए गए हैं. प्रत्येक ग्रुप में 75-75 की संख्या होगी. यह यात्रा गुरुवार को नाथद्वारा से प्रारंभ होगी. जिसको जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बता दें कि यात्रा बस द्वारा की जाएगी.
कलेक्टर ने बताया कि इस यात्रा को लेकर सभी छात्र छात्राएं काफी खुश नजर आ रहे हैं. यह यात्रा सुबह 10 बजे नाथद्वारा से प्रारंभ होगी. वहीं छात्र और छात्राएं दो रूटों पर विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेंगे. उन्होंने बताया कि एक ग्रुप में बालक शामिल होंगे जबकि दूसरे ग्रुप में बालिकाएं.
यह भी पढ़ें सेना का वाहन पलटने से 3 जवानों की मौत, तीन गंभीर घायल
आपको बता दें कि नाथद्वारा भारत दर्शन यात्रा के अंतर्गत विद्यार्थियों का चयन करते समय ग्रामीण दूरदृष्टि जनजाति क्षेत्र के निवासी विद्यार्थियों को चुना जाता है. जिन्होंने अपने जीवन काल में भ्रमण नहीं किया. विद्यार्थी बीपीएल वर्ग का होना चाहिए और पूर्व कक्षा ग्यारहवीं में अधिकतर उपस्थित रहा हो, वहीं जो वर्तमान में 12वीं कक्षा का विद्यार्थियों हो. उन विद्यार्थियों को इस यात्रा में सम्मिलित किया गया है.