राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : देवगढ़ पुलिस ने किया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जागरूकता अभियान का शुभारंभ, बांटे मास्क

राजसमंद में देवगढ़ पुलिस की ओर से वैश्विक महामारी को लेकर पांच दिवसीय एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत हर दिन अलग-अलग एक्टिविटीज की जाएंगी. बता दें कि गुरुवार को माणक चौक में एक रंगोली बनाकर आने जाने वाले लोगों को रंगोली दिखा कर वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक किया गया.

rajsamand news, rajasthan news, hindi news
कोरोना वायरस जागरूकता अभियान का शुभारंभ

By

Published : Jun 25, 2020, 1:50 PM IST

राजसमंद. जिले के देवगढ़ थाना पुलिस ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने को लेकर नगर पालिका मुख्यालय पर जागरूकता अभियान की शुरुआत की. यह अभियान राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देश पर शुरू किया गया है.

महिलाों को मास्क पहनाते कर्मचारी

देवगढ़ थाना प्रभारी नेनालाल सालवी ने बताया कि जागरूकता अभियान के प्रथम दिन पुलिस कर्मियों की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से स्लोगन बना कर लोगों को जागरूक किया गया और देवगढ़ नगर वासियों से इन स्लोगनों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगाकर पुलिस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने की अपील की.

थाना अधिकारी ने बताया कि देवगढ़ पुलिस की ओर से वैश्विक महामारी को लेकर पांच दिवसीय एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत हर दिन अलग-अलग एक्टिविटीज की जाएंगी. प्रथम दिन गुरुवार को मारू दरवाजे से होते हुए मुख्य बाजार तक अभियान चलाया गया. माणक चौक में एक रंगोली बनाकर आने जाने वाले लोगों को रंगोली दिखा कर वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक किया गया. बाजार में सामान खरीदने आए ग्रामीणों को सूती कपड़े से बने मास्क का निशुल्क वितरण किया गया और महामारी बीमारी के बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया.

यह भी पढ़ेंःभारत-नेपाल नक्शा विवाद : राजनीतिक विशेषज्ञ बोले- बातचीत ही विकल्प है

राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के बार में लोगों को बताया गया. साथ ही सामाजिक दूरी बनाकर सोशल डिस्टेंस व मास्क अनिवार्य रूप से लगाना और विभिन्न प्रकार की जानकारी लोगों को दी गई. इसके साथ ही दीवारों पर नारा लेखन का कार्य किया गया. इस मौके पर आसूचना अधिकारी रघुवीर सिंह सौदा, वीरेंद्र सिंह भाटी, पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details