देवगढ़ (राजसमंद). देवगढ़ पुलिस ने अवैध डोडा-चूरा परिवहन के मामले में चार महीने से फरार चल रहे 2 आरोपियों को जोधपुर से गिरफ्तार किया है. राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता और पुलिस उपाधीक्षक भीम समन्दर सिंह के निर्देशन में पिछले काफी समय से आरोपी की तलाश की जा रही थी.
यह भी पढ़ें-सचिन पायलट गुट की याचिका पर आज फिर होगी सुनवाई...राजस्थान हाई कोर्ट सुना सकता है फैसला
देवगढ़ थाना अधिकारी नाना लाल सालवी ने बताया कि 18 जुलाई को सूचना मिली थी कि वांछित आरोपी मनोहर लाल उर्फ मनीष अपने पैतृक गांव आया हुआ है. इस पर पुलिस उपाधीक्षक भीम समन्दर सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी नाना लाल की टीम ने आरोपी की तलाश के लिए जोधपुर रवाना हुई. इस दौरान पुलिस ने आरोपी मनोहर लाल उर्फ मनीष पुत्र सुरजाराम उम्र 25 साल निवासी खेजड़ला रोड तिलवासनी पुलिस थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर और चैथाराम पुत्र ओमप्रकाश उम्र 22 साल निवासी मेघवालो का बास मलार पुलिस थाना पीपाड़ शहर जिला जोधपुर की को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें-प्रदेश में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में 934 नए मामले, कुल पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 29,434 पर
जानकारी के अनुसार 1 मार्च को पुलिस संध्याकालीन गश्त के लिए प्रेमनगर पहुंची थी. जहां रास्ते पर बिना नम्बरी बाइक के साथ दो व्यक्ति खड़े थे. वहीं पुलिस का वाहन देखकर आरोपी बाइक छोड़कर भाग गया. साथ ही बाइक पर प्लास्टिक दो कट्टे भी बंधे हुए थे, जिसमें कुल 19 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही बिना नम्बरी बाइक को जब्त कर ली गई. वहीं आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण संख्या 96/2020 धारा 8/15 का मामला दर्ज किया गया. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है.