राजसमंद.एक तरफ जहां सरकार और प्रशासन दिन रात एक कर देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को हराने में लगे हुए हैं, वहीं राजसमंद मेंचिकित्सा विभाग काफी सुस्त नजर आ रहा है. यहां चिकित्सा विभाग कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान के लिए लगातार सैंपलिंग तो कर रहा है, पर उन सैंपल्स की रिपोर्ट समय पर नहीं आ रही हैं. हालांकि, चिकित्सा विभाग ने शुक्रवार देर रात को 120 लोगों की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें सभी लोग नेगेटिव पाए गए हैं. लेकिन अभी भी 518 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है.
इसे लेकर राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि, पूरे मेवाड़ में सिर्फ राजसमंद और प्रतापगढ़ में ही कोविड-19 की जांच के लिए प्रयोगशालाएं नहीं है. ऐसे में जांच के लिए सैंपल दूसरे जिलों में भेजने पड़ रहे हैं. जिसकी वजह से उनकी रिपोर्ट आने में देरी हो रही है. साथ ही बताया कि, उन्होंने आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर और एसएमएस चिकित्सा महाविद्यालय जयपुर के प्राचार्य से वार्ता करके राजसमंद की लंबित कोविड-19 सैंपल्स की सारी रिपोर्ट शनिवार को ही प्रेषित करने के लिए के लिए कहा है. इसके अलावा उन्होंने चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखकर राजसमंद में जल्द कोविड-19 जांच के लिए प्रयोगशाला खोलने की स्वीकृति के लिए अनुरोध किया है.