राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: वन रक्षक पर जानलेवा हमले का प्रयास, पीड़ित ने भागकर बचाई जान

राजसमंद में वन रक्षक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी है.

नाथद्वारा थाना

By

Published : Jul 24, 2019, 3:46 AM IST

राजसमंद.नाथद्वारा क्षेत्र में वन रक्षकों पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. पीड़ित ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर दिया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि वन रक्षक भगवान लाल उच्चाधिकारियों को कोठारिया रोड पर बांद्रा मंगरा में पौधारोपण दिखाने गया था. यहां से वह गणेश टेकरी इलाके में पौधारोपण दिखाने गए. आरोप है कि इस बीच लालबाग चौराहे से गुलाब माली ने उनका पीछा किया. उनकी मोटरसाइकिल को कार से पीछे से टक्कर मारी. उससे बचने के लिए वनरक्षक भगवान लाल ने बाइक तेज भगाई. इस दौरान जब वह त्रिनेत्र चौराहे पर रूका तो गुलाब माली ने बाइक को टक्कर मार कर गिरा दिया.

वन रक्षक पर जानलेवा हमले का प्रयास

वन रक्षक भगवान लाल ने पुलिस को बताया कि त्रिनेत्र चौराहे पर गुलाब माली ने उन पर सरिए से हमला किया है. जिस पर उसने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. फिहलाल वन रक्षक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार आरोपी गुलाब माली ने वन भूमि पर दुकान का निर्माण कर लिया है. यह मामला कोर्ट में लंबित है. माना जा रहा है कि गुलाब ने इसी के चलते वन रक्षक पर हमला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details