राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: देवगढ़ में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, शिनाख्त जारी - क्राइम न्यूज

राजसमंद में देवगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 8 पिपली चौराहे के समीप गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी पहचान गुरुवार देर शाम तक नहीं हो पाई.

Identification in progress  शिनाख्त जारी  राजसमंद न्यूज  देवगढ़ न्यूज  अज्ञात शव  Unknown body  Rajsamand News  Devgarh News  क्राइम न्यूज  crime news
अज्ञात व्यक्ति का शव

By

Published : Apr 29, 2021, 8:56 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद).देवगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 8 पिपली चौराहे के समीप गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी पहचान गुरुवार देर शाम तक नहीं हो पाई. सूचना पर देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर शव देवगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां शव की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

देवगढ़ थाना प्रभारी पूर्णमल मीणा ने बताया, क्षेत्र के पिपली चौराहे के समीप गुरुवार को ग्रामीणों को एक शव दिखाई दिया. ग्रामीणों की सूचना पर बग्गड़ चौकी प्रभारी हीर सिंह जाप्ता मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे लिया. वहीं आसपास क्षेत्र में शव की पहचान कराई गई थी, लेकिन पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने शव को 108 एम्बुलेंस की सहायता से देवगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

यह भी पढ़ें:जयपुर: अज्ञात बदमाशों ने युवक को लहूलुहान कर हाईवे किनारे फेंका

वहीं बताया गया है, मृतक व्यक्ति बीते दिन बुधवार को स्तुति हॉस्पिटल के पास देखा गया था. वहां होटल पर चाय भी पी थी. होटल वाले ने बताया, व्यक्ति ने अपना नाम केसर सिंह देवगढ़ बताया था. लेकिन यह व्यक्ति देवगढ़ क्षेत्र का नहीं है. सोशल मीडिया के जरिए भी पहचान करने के प्रयास किए गए. गुरुवार देर शाम तक भी अज्ञात व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details