राजसमंद.जिले के जिला मुख्यालय के कांकरोली थाना क्षेत्र के वासोल के पास झील किनारे एक युवक का संदिग्ध शव मिलने से आसपास सनसनी फैल गई है. इसी के तहत घटना की जानकारी मिलते ही कांकरोली थाना अधिकारी योगेंद्र व्यास मय जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मौका मुआयना कर उच्च अधिकारी को इस घटना की जानकारी दी.
जिसके बाद राजसमंद डिप्टी गोपाल सिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे. वहीं, एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाया गया और मौका तफ्तीश के बाद युवक का शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है.