राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: झील किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - कांकरोली थाना अधिकारी योगेंद्र व्यास

राजसमंद में कांकरोली थाना क्षेत्र के पास झील किनारे एक युवक का संदिग्ध शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही कांकरोली थाना अधिकारी योगेंद्र व्यास मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर उच्च अधिकारी को इस घटना की जानकारी दी.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasmand news, rajasthan news
राजसमंद में झील किनारे मिला युवक का शव

By

Published : Oct 26, 2020, 3:25 PM IST

राजसमंद.जिले के जिला मुख्यालय के कांकरोली थाना क्षेत्र के वासोल के पास झील किनारे एक युवक का संदिग्ध शव मिलने से आसपास सनसनी फैल गई है. इसी के तहत घटना की जानकारी मिलते ही कांकरोली थाना अधिकारी योगेंद्र व्यास मय जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मौका मुआयना कर उच्च अधिकारी को इस घटना की जानकारी दी.

राजसमंद में झील किनारे मिला शव

जिसके बाद राजसमंद डिप्टी गोपाल सिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे. वहीं, एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाया गया और मौका तफ्तीश के बाद युवक का शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है.

पढ़ें:प्रतापगढ़: अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार बदमाश किए गए कोर्ट में पेश, पुलिस को मिली 2 दिन रिमांड

इसके बाद पुलिस की ओर से शव की शिनाख्त जल चक्की निवासी गिरीश के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर कल यानी रविवार शाम से ही घर से लापता था और परिवार के लोगों ने उसे काफी ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने हत्या की आशंकाओं के चलते दो-तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details