राजसमंद. जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र के जेके सर्कल के पास गैस गोदाम परिसर में बने एक मकान के पीछे के हिस्से में एक व्यक्ति का संदिग्ध शव मिला है. गैस गोदाम में काम कर रहे लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना कांकरोली पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंचे कांकरोली थाना अधिकारी योगेश व्यास ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखकर उच्च अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया. जिसके बाद राजसमंद डिप्टी गोपाल सिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव को इस मामले की जानकारी दी.