राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद के कांकरोली थाना क्षेत्र में लगा कर्फ्यू, संक्रमितों का आंकड़ा 313 - प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों-दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राजसमंद शहर में रविवार को कोरोना के 6 नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. ऐसे में उपखंड अधिकारी ने कांकरोली थाना क्षेत्र के नगर परिषद सीमा के अंदर जीरो मोबिलिटी एरिया घोषित किया है.

प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू, Administration imposed curfew
राजसमंद में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 5, 2020, 8:53 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 9:14 PM IST

राजसमंद. शहर में रविवार को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने एक आदेश जारी कर कांकरोली थाना क्षेत्र के नगर परिषद सीमा के अंदर जीरो मोबिलिटी एरिया घोषित कर दिया.

आदेश के अनुसार संबंधित क्षेत्रों में समस्त व्यक्ति अपने आवास से बाहर नहीं निकलेंगे. साथ ही चिकित्सकीय सेवाओं को छोड़कर व्यवसायिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. दैनिक आवश्यकताओं से संबंधित किराना, जनरल स्टोर, फल सब्जी प्रतिष्ठान भी आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे.

गौरतलब है, कि राजसमंद जिले में रविवार को 31 पॉजिटिव मरीज सामने आए है. सभी कोरोना संक्रमित लोगों को संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं उनके संपर्क में आए लोगों को सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पढ़ेंःराजस्थान में 224 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 19,756...अब तक 453 लोगों की मौत

जिले में अब तक 10 हजार 458 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें 313 पॉजिटिव, जबकि 9 हजार 441 नेगेटिव और 704 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. वहीं तीन और लोगों ने कोरोना पर रविवार को विजय प्राप्त कर ली है. वर्तमान में 97 पॉजिटिव केस है. अब तक जिले में 203 व्यक्तियों ने कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाकर बिल्कुल स्वस्थ हो गए हैं.

Last Updated : Jul 5, 2020, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details