राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन - साईं ऑर्गेनाइजेशन ऑफ सोशल इंप्रूवमेंट संस्थान

देवगढ़ में महिला दिवस के एक दिन पहले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रस्सी कूद, कुर्सी रेस, चम्मच रेस, खेल, गीत और नृत्य के साथ हर्षोल्लास से महिला दिवस का आयोजन किया.

राजसमंद की खबर, rajsamand news
रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By

Published : Mar 7, 2021, 7:55 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद ).महिला दिवस के एक दिन पहले साईं ऑर्गेनाइजेशन ऑफ सोशल इंप्रूवमेंट संस्थान की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ढोल की थाप के साथ महिलाओं ने उत्साहपूर्वक रंगारंग प्रस्तुतियां देकर महिला दिवस को एक पर्व के रूप में मनाया.

पढ़ेंःपटवारियों का अनिश्चितकालीन धरना 21वें दिन भी जारी,अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पटवारी करेंगी अनशन

कार्यक्रम में रस्सी कूद, कुर्सी रेस, चम्मच रेस, खेल, गीत और नृत्य के साथ हर्षोल्लास से महिला दिवस का आयोजन किया. कार्यक्रम में क्षेत्र की 90 महिलाओं ने भाग लिया. संस्थान की संस्थापक रेखा शर्मा की ओर से महिलाओं को महिला दिवस पूर्व पर ढेरों शुभकामनाएं देकर महिलाओं के अधिकारों और कानूनों की विस्तृत जानकारी दी. महिलाओं को रूढ़िवादी परंपराओं को पीछे छोड़ एक सशक्त सजग नारी बनने हेतु प्रेरित किया और महिला दिवस क्यों मनाया जाता है.

विभिन्न देशों में महिला दिवस पर महिलाओं को विशेष अधिकार प्रदान किए जाते हैं. महिलाओं को साइबर क्राइम के बारे में बताते हुए फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर बिना सोचे समझे अपनी पोस्ट नहीं डालने और अपने फोटो वीडियो का दुरुपयोग नहीं हो इसके लिए महिलाओं से चर्चा की. संस्थान के परियोजना समन्वयक श्री चंद्र गोपाल सिंह की ओर से सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं के बारे में महिलाओं को सजग किया.

पढ़ेंःजयपुरः पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का चरित्र जांचती है पुलिस

जिसमे ऋण स्वरोजगार योजना, बालिका शिक्षा, शुभ शक्ति योजना, चिकित्सा आदि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया. ग्राम पंचायत नरदास का गुड़ा के वार्ड पंच अखिलेश त्रिवेदी की ओर से कोविड-19 के प्रति सजग रहने तथा वैक्सीन लगवाने हेतु लोगों को प्रेरित किया. इस दौरान कई महिलाएं उपस्थित रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details