राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्मशान की भूमि हुई जलमग्न...अंतिम संस्कार करने में हो रही परेशानी - Cremation ground submerged

राजसमंद जिले के झोर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित मुक्ति धाम स्थल इन दिनों  जलमग्न हो गया है. जिससे अंतिम संस्कार के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

शमशान की भूमि हुईं जलमग्न, Cremation ground was submerged

By

Published : Aug 29, 2019, 9:43 PM IST

राजसमंद. जिले के झोर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित मुक्ति धाम स्थल इन दिनों जलमग्न हो गया है. जिससे अंतिम संस्कार के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार गांव में एक महिला की मृत्यु हो गई थी जिसकी पार्थिव देह को अंतिम संस्कार हेतु मुक्ति धाम लाया गया लेकिन शमशान परिसर में पानी भरा रहने के कारण महिला की अंतिम यात्रा में शामिल लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

शमशान की भूमि हुईं जलमग्न

ग्रामीणों ने बताया कि मोक्ष धाम परिसर में उन्हें तीन फीट गहरे पानी के अंदर से होकर अंतिम संस्कार के लिए बने टिन शेड तक पहुँचना पड़ा. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि मोक्ष धाम में लगे हुए टिन शेड की हालत खराब है. महिला की अंतिम यात्रा में शामिल अधिकांश लोग शमशान भूमि के बाहर सड़क के किनारे पर ही बैठे रहे. शमशान भूमि की इस दुर्दशा से लोगों में प्रशासन के प्रति रोष प्रकट हो गया है.

पढ़ें- बीएसएफ धावक गोवाराम ने चीन में जीते पांच पदक, सांचौर पहुंचने पर भव्य स्वागत

वहीं लोगों ने बताया कि शमशान भूमि प्रत्येक गांव के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है. जहां सभी तरह की सुविधाओं का होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द शमशान भूमि से जल की निकासी कराकर सड़क का निर्माण कराना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details