राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तीन दिवसीय दौरे पर राजसमंद पहुंचे सीपी जोशी...हार के कारणों पर कर सकते हैं मंथन - विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के आला नेता हार पर मंथन करने में जुटे हैं. सीपी जोशी शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर राजसमंद पहुंचे हैं. वो यहां पर हार के कारणों पर मंथन कर सकते हैं.

राजसमंद में सीपी जोशी का तीन दिवसीय दौरा

By

Published : May 25, 2019, 1:14 PM IST

राजसमंद. जिले में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी अपने तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को राजसमंद पहुंचे. वे पहले दिन शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अधिवेशन में शिरकत की. वहीं रविवार को नाथद्वारा में स्थानीय कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे.

आपको बता दें कि जोशी तीन दिवसीय यात्रा के भीतर मेवाड़ की 4 लोकसभा सीटों पर करारी हार पर मंथन करेंगे और कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से इस करारी शिकस्त के बारे में फीडबैक भी लेंगे.क्योंकि जोशी अपनी स्वयं की विधानसभा नाथद्वारा से भी कांग्रेस को इस बार जीत दर्ज नहीं करा पाए.

राजसमंद में सीपी जोशी का तीन दिवसीय दौरा

वहीं जोशी के खास और कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर की हार पर भी मंथन कर सकते हैं.क्योंकि गलियारों में इस बात की भी चर्चा प्रमुखता से जगजाहिर है कि राजसमंद लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी उतारने में जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. वैसे जोशी का तीन दिवसीय राजसमंद दौरा निजी बताया जा रहा है.लेकिन राजनीतिक पंडित इसे हार की नब्ज टटोलने की यात्रा बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details