राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी व मंत्री शांतिलाल धारीवाल ने किया शिव मूर्ति का अवलोकन - Nathdwara News

विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को नाथद्वारा में गणेश टेकरी स्थित शिव प्रतिमा का अवलोकन किया.

विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा, शांति धारीवाल , World's tallest Shiva statue, Dr. CP Joshi ,

By

Published : Sep 3, 2019, 7:45 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल मंगलवार को नाथद्वारा को दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने यहां विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का अवलोकन किया. डॉ जोशी और धारीवाल ने प्रतिमा के यहां चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया और बनावट की जानकारी ली. मूर्ति के अंदर बनी लिफ्ट के सहारे मूर्ति की सर्वोच्च ऊंचाई तक जाकर वहां से आसपास का नजारा भी देखा.

मंत्री धारीवाल ने किया शिव मूर्ति का अवलोकन

मंत्री धारीवाल से इस अवसर पर मूर्ति का निर्माण कर रही मिराज प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी मदन पालीवाल ने मूर्ति निर्माण में आ रही अड़चनों के बारे में बताया. मूर्ति के लिए आवंटित की गई भूमि को नाकाफी बताते हुए मूर्ति के पास स्थित जमीन को शिव मूर्ति के लिए देने की बात कही. इस पर शांतिलाल धारीवाल ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया.

पढ़ें:ईटीवी भारत पर खबर दिखाने के बाद जागा पंचायती राज विभाग, वेबसाइट किया अपडेट

बता दें कि प्रतिमा का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद इसका नाम विश्व में सबसे ऊंची शिव प्रतिमा होने में रिकॉर्ड होगा. प्रतिमा की कुल ऊंचाई 351 फीट होगी जिसमें 340 फीट तक की ऊंचाई पर लोग जाकर बाहर का नजारा भी देख सकेंगे. इसके लिए प्रतिमा के अंदर चार लिफ्ट लगाई गई है. साथ ही प्रतिमा के अंदर विभिन्न जगह अलग अलग झांकियां, कैफेटेरिया आदि बनाए जाएंगे. इसमें 3D और 4D वर्चुअल इफेक्ट का इस्तेमाल करती हुई कई झांकियां बनाई जाएगी.

प्रतिमा का अवलोकन करने के बाद सभी मदन पालीवाल के घर पहुंचे. यहां भोजन करने के पश्चात मंत्री शांतिलाल धारीवाल उदयपुर के लिए रवाना हो गए. उन्हें उदयपुर एयरपोर्ट तक खुद विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी व मिराज सीएमडी मदन पालीवाल छोड़ने गए.

इस अवसर पर आला अधिकारी जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, उपखण्ड अधिकरी निशा अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता सहित सभी प्रमुख अधिकारी साथ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details