राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में गौ भक्तों ने उपसभापति पर मारपीट का लगाया आरोप

गौ भक्तों ने राजसमंद नगर परिषद के उप सभापति के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है. इसके बाद माहौल गर्मा गया. हालंकि बाद में आपसी समझाइश के बाद मामला शांत हो गया है.

By

Published : May 24, 2021, 6:01 AM IST

Rajsamand news, cow devotees
राजसमंद में गौ भक्तों ने उपसभापति पर मारपीट का लगाया आरोप

राजसमंद. पूरे लॉकडाउन में गौ-भक्तों की टोली गौ सेवा कर रही है. नि:स्वार्थ भाव से पूरे महीने से हर रोज आजाद गायाें काे नगर परिषद क्षेत्र में घुमकर हरा चारा और सुखा चारा खिलाया गया. गाैभक्त नगर में काेई भी बीमार गाय का उपचार करने से लेकर खाने पीने तक की व्यवस्था करते हैं. उसके बाद आजाद गायाें काे गौशाला में भेज देते हैं. इस बीच गौ भक्तों ने राजसमंद नगर परिषद के उप सभापति के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है. आरोप के बाद माहौल गर्मा गया है.

राजसमंद में गौ भक्तों ने उपसभापति पर मारपीट का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें-तौकते तूफान: अरब सागर में डूबे पाली के दो सगे भाई, एक का शव मिला...दूसरा अब भी लापता

छीपा माोहल्ला कांकरोली में आजाद गाय ने बछड़े काे जन्म दिया. सूचना पर गौ-भक्तों की टीम पहुंची और गाय को बछड़े सहित गौशाला पहुंचाने की बात कर रहे थे. तभी गाय मालिक अपनी बताते हुए उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली को साथ लेकर आए और अभद्रता करते हुए गाय काे मालिक के पास साैंप दिया, जिस पर गाैभक्ताें ने गाय काे वापस नहीं छाेड़ने की हिदायद दी. हिदायद पर उप सभापति और उनके लड़के राेहित पंचाैली बिगड़ते हुए अभद्रता कर मारपीट करते हुए गाैभक्त सोनू पालीवाल, दीपक नामदेव और पवन राणा के साथ धक्कामुक्की करते हुए कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद गाै-भक्ताें ने उपसभापति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

झुंझुनू में जैव विविधता दिवस पर ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर आयोजित

राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र झुंझुनू के द्वारा विश्व जैव विविधता दिवस पर ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 24 पशुपालकों ने भाग लिया. केंद्र प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने पशुओं में संतुलित आहार का महत्व बताया. उन्होंने बताया कि संतुलित आहार देने से आहार, सुपाच्य पौष्टिक होता है, जिससे पशु लंबे समय तक ज्यादा दूध देता है और पशु स्वस्थ भी रहता है. वहीं प्रजनन संबंधित व्याधियां कम होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details