राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में पहले चरण में 100 लोगों का होगा वैक्सीनेशन, कल तीन सेंटरों पर होगा टीकाकरण - Rajsamand latest Hindi news

राजसमंद में कोविड वैक्सीनेशन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार से जिले के 3 सेंटर पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी. पहले चरण में 100 लोगों को टीके लगेंगे जिन्हें आज ही मैसेज से सूचना दे दी जाएगी.

covid vaccination,  covid vaccination in rajsamand
कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

By

Published : Jan 15, 2021, 6:07 PM IST

राजसमंद.जिले के नाथद्वारा नगर के श्री गोवर्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय में बनाए गए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का शुक्रवार को राजसमंद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चंद्र शर्मा ने निरीक्षण किया. उन्होंने कल से प्रारंभ होने वाले टीकाकरण अभियान को लेकर टीकाकरण कक्ष, प्रतीक्षालय और अस्थाई निगरानी वार्ड का निरीक्षण किया. साथ ही अन्य सभी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

RCHO सुरेश मीणा ने बताया कि शनिवार सुबह 11:00 बजे से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसके लिए राजसमंद में तीन सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें एक नाथद्वारा चिकित्सालय में बनाया गया है. यहां करीब 100 लोगों को टीके लगाए जाएंगे. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वही अभी वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री तापमान पर रखा गया है. साथ ही बताया कि वैक्सीन लगाने के बाद करीब आधे घंटे तक लाभान्वितों को निगरानी में रखा जाएगा.

पढ़ें-राजसमंद: महिलाओं ने वर्ली पेन्टिंग के माध्यम से दिया लोक कला को जीवंत करने का संदेश

वहीं नाथद्वारा पीएमओ कैलाश भारद्वाज ने बताया कि पहली खेप में करीब 2700 वैक्सीन नाथद्वारा पहुंची हैं. जिन्हें सुरक्षाकर्मी की निगरानी में रखा गया है. कल से सुबह 11:00 बजे टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी. पहले चरण में करीब 100 लोगों को टीके लगाए जाएंगे. जिन्हें आज मैसेज के द्वारा सूचना भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details